14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उधवा चौक में चला नशा मुक्ति और बाल संरक्षण जागरूकता अभियान

जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन और राधानगर पुलिस की संयुक्त पहल

उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उधवा चौक में गुरुवार को नशा मुक्ति, मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम एवं बाल अधिकारों के संरक्षण को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला बाल संरक्षण इकाई, जिला समाज कल्याण विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन और राधानगर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस अभियान का नेतृत्व संरक्षण पदाधिकारी चंदा कुमारी एवं शोभा कुमारी साहा ने किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को नशे के दुष्प्रभावों, मादक पदार्थों की तस्करी के सामाजिक और कानूनी परिणामों के बारे में जागरूक किया. साथ ही बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी एवं पोक्सो एक्ट जैसे संवेदनशील विषयों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. लोगों से अपील की गयी कि वे ऐसे अपराधों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या चाइल्ड हेल्पलाइन को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. चंदा कुमारी ने बताया कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे. उन्होंने नागरिकों से अपील किया कि वे नशे से दूर रहें और कानून का पालन करते हुए एक सुरक्षित और स्वस्थ समाज के निर्माण में सहभागी बनें. इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन के केस वर्कर संजीव कुमार, पर्यवेक्षक अवधेश कुमार, राधानगर थाना के एएसआई सुनील कुमार मेहता समेत अन्य पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel