10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.बीएड, एमएड व बीपीएड में हजारों सीटें अब भी रिक्त, सीधे नामांकन का अवसर

जेसीइसीइबी ने जारी किया रिक्त सीटों का विवरण

साहिबगंज

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (जेसीईसीईबी) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए राज्य के मान्यता प्राप्त बीएड, एमएड एवं बीपीएड महाविद्यालयों में रिक्त सीटों का विवरण जारी किया गया है. परिषद द्वारा जारी पत्र के अनुसार चौथे एवं अंतिम ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गयी हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार बीएड की कुल 13,600 सीटों में से 2,947 सीटें अभी भी रिक्त हैं. वहीं एमएड की 700 सीटों में से 507 सीटें तथा बीपीएड की 350 सीटों में से 199 सीटें खाली हैं. परिषद ने इन रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित महाविद्यालयों में सीधे आवेदन करने का अवसर प्रदान किया है. परिषद द्वारा स्पष्ट किया गया है कि आवेदन सीएमएल रैंकिंग के आधार पर स्वीकार किये जाएंगे तथा बंधित महाविद्यालय मेरिट सूची जारी कर एक सप्ताह के भीतर नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे. परिषद ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि किसी अभ्यर्थी का नामांकन उसकी इच्छित संस्था में नहीं हो पाता है और किसी अन्य महाविद्यालय में सीट उपलब्ध है, तो वह एक सप्ताह के भीतर बिना रैंकिंग के भी नामांकन करा सकता है. नामांकन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं. किसी भी स्तर पर अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा. परिषद ने बताया कि पूरे नामांकन प्रक्रिया की सतत निगरानी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel