पतना
जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने पतना बीडीओ से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विद्यालय संचालन में मिली अनियमितताओं के बाद प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय केशचिपड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान हेम्ब्रम से स्पष्टीकरण पूछा है. डीएसइ द्वारा जारी शो-कॉज नोटिस के अनुसार, 16 दिसंबर को पतना बीडीओ के निरीक्षण में पूर्वाह्न 11:40 बजे तक विद्यालय की उपस्थिति पंजी में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज नहीं की गयी थी. इससे फर्जी उपस्थिति दर्ज कर मध्याह्न भोजन राशि के दुरुपयोग का वित्तीय मामला सामने आया. साथ ही 11:40 बजे ही प्रस्थान का समय 3 बजे अंकित कर दिया गया था. निरीक्षण में रसोईघर बंद पाये जाने पर ग्रामीणों से जब पूछा गया तो नियमित रूप से मध्याह्न भोजन संचालित नहीं होने की बात सामने आयी. वहीं, निरीक्षण में विद्यालय के वर्ग कक्ष में काफी गंदगी तथा कक्ष अस्त-व्यस्त पाया गया. जिससे वर्ग कक्ष का नियमित संचालन नहीं होने का पता चलता है. इसके अलावे निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा सवाल पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान हेम्ब्रम द्वारा उद्दहंतापूर्वक प्रत्युत्तर दिया गया. डीएसइ ने ई-विद्यावाहिनी में दिसम्बर माह में दर्ज की गयी उपस्थिति का उपस्थिति पत्रक के साथ तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही तात्कालिक रूप से वेतन रोक दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

