25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम जुलूस के दौरान नहीं कटेगी पूरे शहर की बिजली

किसी प्रकार की समस्या होने पर विद्युत विभाग या थाना को दें अविलंब सूचना

साहिबगंज. मोहर्रम के दौरान एक साथ पूरे शहर की नहीं काटी जाएगी बिजली. उक्त बातें विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता शंभू नाथ चौधरी ने शुक्रवार को कहीं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा से शहर में किसी भी प्रकार के जुलूस निकालने पर शहर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसके लिए विद्युत विभाग पहले से ही तैयारी कर रखी है. उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय का त्योहार मुहर्रम है. इस मौके पर शहर में दो दिन बड़े पैमाने पर निकाला जाता है और इस दौरान विद्युत आपूर्ति की समस्या उत्पन्न होती थी, जो अब नहीं होगी. इसके लिए पहले से शहर में जो भी साथ पोल से लटका हुआ था. उसे ऊपर करने का काम किया जा रहा है, ताकि ताजिया व सिपल घूमने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो. ऐसे सभी जुलूस कमेटी प्रदर्शित किया जा चुका है कि ताजिया का साइज लंबाई में थोड़ा कम रखें, ताकि निर्बाध तरीके से पूरे शहर का विद्युत आपूर्ति कराया जा सके और बिजली की समस्या उत्पन्न न हो. वहीं उन्होंने कहा कि जुलूस के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. इसके लिए पूरे जिला स्तर पर होमवर्क कर लिया गया है, ताकि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की विद्युतीय समस्या उत्पन्न ना हो. यदि होता है तो उसे यथाशीघ्र समाधान किया जा सके. इसके लिए विद्युत कर्मचारी की तैनाती की जाएगी. जुलूस के दौरान विद्युत की समस्या उत्पन्न हो, तो त्वरित गति से विद्युत विभाग या फिर संबंधित थाना को तुरंत दें. ताकि समय रहते विद्युत की समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा सके और कहीं भी किसी प्रकार की तार झूल रहा हो या फिर जुलूस ले जाने में कोई परेशानी हो रही है. इसकी भी सूचना विद्युत विभाग को दें. इसके लिए विभाग पूरी तैयारी से मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

IND vs ENG ओवल टेस्ट

ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर क्या है आपकी राय?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub