साहिबगंज.प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती. अगर जज्बा व लगन हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है. शहर के चैती दुर्गा स्थित गिफ्ट दुकान चलाने वाले रोहित मोदी की नौ वर्षीय पुत्री रूही कुमारी इन दिनों अपनी चित्रकारी से सुर्खियां बटोर रही है. महज 9 वर्ष की उम्र में जहां बच्चे खेलते-कूदते हैं, वहीं रूही मोबाइल से देखकर तरह-तरह की बेहतरीन तस्वीरें बनाती है. कक्षा-5 में पढ़ने वाली रूही कुमारी बताती है कि उसे फोटो बनाना बहुत पसन्द है. खाली समय में खेलने की बजाय फोटो बनाती है. उसकी इस कला को देखकर आसपास के लोग सराहना कर रहे हैं. वहीं रूही के पिता रोहित मोदी बताते हैं कि मेरी बेटी को बचपन से पेंटिंग बनाने का शौक था. चार-पांच महीनों से मोबाइल से देखकर तरह-तरह की तस्वीर बनाते हैं. शुरू में तो लगा कि छोटी बच्ची है, अच्छा बना लेती है, मगर एक-दो महीने में जो इसमें कलाकारी में निखार आया, हम सभी भी देख कर हैरान हैं. उसकी कलाकारी देखकर कई लोगों ने इसकी सराहना की. इसकी प्रतिभा से मां-पिता के अलावा दादी, बड़े पापा, बड़ी मम्मी, बुआ काफी खुश हैं. मां-पिता की चाह है कि मेरी बेटी पढ़ाई के साथ-साथ आर्ट्स बनाए. उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ते हुए आर्ट्स स्कूल में एडमिशन कर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. अगर यही लगन और मेहनत रही तो एक दिन मेरी बेटी कला के क्षेत्र में साहिबगंज का नाम रोशन करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है