35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के लिए जिले में बनेगी हैचरी

मच्छरों के लार्वा नष्ट करने के लिए जिले में बनेगी हैचरी

Audio Book

ऑडियो सुनें

साहिबगंज जिले में मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की कड़ी निगरानी संवाददाता, साहिबगंज जिले के कई प्रखंड मलेरिया से प्रभावित हैं, जहां आये दिन लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. इसके समाधान के लिए जिले में पैरामेचिरल हैचरी का निर्माण किया जायेगा. यह जानकारी राज्य मलेरिया पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने बताया कि मछली पालन के माध्यम से एक-एक हजार लीटर पानी में लार्वा नियंत्रण किया जायेगा, जिससे इस बीमारी से बचाव संभव हो सके. उन्होंने कहा कि मंडरो प्रखंड के नगरभिट्ठा गांव में छह बच्चों की मौत की सूचना मिली है, जिसकी जांच जारी है. इस घटना में प्रारंभिक तौर पर स्वास्थ्य कर्मियों के बीच संचार की कमी देखने को मिली है. संबंधित क्षेत्र के सहिया, एएनएम और एमपीडब्ल्यू, जिन्होंने समय पर सूचना नहीं दी, उनकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल दो एमपीडब्ल्यू और एक केटीएस को मंडरो भेजा गया है. साथ ही एक एमपीडब्ल्यू को कारण बताओ नोटिस (शोकाज) जारी किया गया है. अगले एक महीने तक स्वास्थ्य कर्मी प्रभावित क्षेत्र में कैंप करेंगे. इस मौके पर सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, मलेरिया इंस्पेक्टर रांची अनिल कुमार, आईसी अथोनि तिग्गा, विनीत सुमन बेक और दुकेश कुमार टोप्पो उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री ने सीएस से ली पूरी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बीती रात दूरभाष पर सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया से पहाड़िया बच्चे की मौत के संबंध में जानकारी ली. सीएस ने उन्हें पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की. मंत्री ने निर्देश दिया कि किसी भी पहाड़िया या आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हर स्वास्थ्य गतिविधि पर नजर रख रही है और किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य मलेरिया पदाधिकारी का सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क रहने का निर्देश राज्य मलेरिया पदाधिकारी बिरेन्द्र कुमार सिंह ने सीएस कार्यालय में अधिकारियों और एमपीडब्ल्यू के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से अपने क्षेत्र की बीमारी से जुड़ी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दें, ताकि उचित कदम उठाया जा सके. उन्होंने जोर देकर कहा कि संचार की कमी नहीं होनी चाहिए और स्वास्थ्य कर्मी आवश्यक जांच किट का उपयोग कर जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करें. इस दौरान सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, मलेरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार, आईसी अथोनि तिग्गा, विनीत सुमन बेक, दुकेश कुमार टोप्पो और सती बाबू डाबड़ा भी उपस्थित रहे. मंडरो में दो एमपीडब्ल्यू की पुनः तैनाती, एक से शोकॉज साहिबगंज सदर अस्पताल में पदस्थापित दो एमपीडब्ल्यू मुरारीलाल गोंड और प्रदीप कुमार मंडल, जो पहले मंडरो में कार्यरत थे, उन्हें पुनः मंडरो भेज दिया गया है. मंडरो के एमपीडब्ल्यू डोमन मंडल को लापरवाही के कारण सीएस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उनसे पूछा गया है कि नगरभिट्ठा पहाड़िया गांव उनके कार्यक्षेत्र में आता है, फिर भी यदि वे नियमित भ्रमण कर रहे होते, तो यह सूचना पहले ही मिल जाती. उनसे 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel