साहिबगंज. आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) मालदा एसएन राम ने शनिवार को साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट में आरपीएफ जवानों के साथ बैठक की. आरपीएफ कमांडेंट गुलाम सरवर भी मौजूद थे. बैठक के दौरान एएससी ने आरपीएफ जवानों की समस्याओं से अवगत होते हुए जवानों को सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखने के लिए कई टिप्स दिये. कहा कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार रखें. जबकि अपराधियों के साथ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ट्रेन में यात्रियों से दोस्ताना व्यवहार करें. यात्रियों की अपेक्षा व आशाओं पर खरा उतरने के लिए निर्देश दिया गया. सहायक सुरक्षा आयुक्त ने कहा कि निर्धारित ड्यूटी के समय पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करें. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ कमांडेंट गुलाम सरवर को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि आये दिन ट्रेनों में अपराध बढ़ रहे हैं. इसके लिए जवानों को अलर्ट मोड पर होना होगा. ट्रेनों में जांच अभियान चलाने, संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखने, नशाखुरानी गिरोह समेत अपराधियों की धरपकड़ करने के निर्देश दिए हैं. ट्रेन से लेकर स्टेशन परिसर तक आरपीएफ जवानों को दिन-रात गश्त करने का निर्देश दिया है. मौके एसआई सरोज कुमार, महिला कॉन्स्टेबल आदि थे. सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा : सहायक सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ पोस्ट का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित कई जानकारी ली है. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनज़र सीसीटीवी कैमरे की जांच की है. इस दौरान उन्होंने कमांडेंट को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कैमरा को चालू रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

