प्रतिनिधि, मंगलहाट/राजमहल. राजमहल प्रखंड के मंगलहाट स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया गया. अध्यक्षता जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश मंडल ने की. कार्यक्रम की शुरुआत छात्र-छात्राओं द्वारा “हम होंगे कामयाब ” गीत से हुई. प्रधानाचार्य देवकांत कुमार ने विद्यालय की समस्याओं पर अभिभावकों से चर्चा की, जिसका शिक्षकों ने मनोवैज्ञानिक ढंग से उत्तर दिया. अभिभावकों ने बच्चों की पढ़ाई और भविष्य को लेकर अपनी बातें रखीं. एसएमसी अध्यक्ष अजय दास, पूर्व अध्यक्ष विकास यादव और प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से बच्चों का नियमित नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया. राजेश मंडल ने कहा कि शिक्षक और अभिभावक का साझा लक्ष्य बच्चों की सफलता है. मौके पर मुखिया रोज मेरी बास्की, एसएससी उपाध्यक्ष पूजा कुमारी, विश्वनाथ मंडल, गुड्डू दास, शिक्षक राजू झा, विजय पांडे, मौसमी कुमारी, प्रीति कुमारी सहित एसएमसी सदस्य और दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

