9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दलीय आधार पर इवीएम से हो निकाय चुनाव, तिथि की जल्द घोषणा करें राज्य सरकार

गांधी चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, बोले पूर्व विधायक

राजमहल. गांधी चौक में मंगलवार को भाजपा के महाधरना का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व नगर अध्यक्ष दीपक चंद्रवंशी ने किया. इस दौरान मुख्य अतिथि दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा व जिलाध्यक्ष उज्ज्वल मंडल उपस्थित थे. सभी अतिथियों का अंगवस्त्र व पुष्पमाला देकर स्वागत किया गया. धरना राज्य सरकार द्वारा नगर निकाय चुनाव कराने में हो रही देरी के विरोध में आयोजित किया गया. इसमें चुनाव की तिथि जल्द घोषित करने, दलीय आधार पर चुनाव कराने तथा मतदान में इवीएम के उपयोग की मांग की गयी. दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि राजमहल नगर पंचायत में धरना सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने दो वर्षों तक चुनाव प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब किया. उच्च न्यायालय के आदेश के बाद ही सरकार चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बैलेट पेपर की बजाय इवीएम से चुनाव कराना चाहिए, क्योंकि बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मंशा संदेह पैदा करती है. धरना में लोगों की भारी उपस्थिति से जनआक्रोश स्पष्ट दिखाई देता है. राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा 5, 6 और 7 तारीख को राज्य के सभी नगर निकायों में धरना आयोजित कर सरकार तक जनता की आवाज पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जनता को चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने भविष्य का निर्णय करने का अधिकार मिलना चाहिए. विधानसभा से लेकर सड़क तक पार्टी लगातार इस मांग को उठाती रही है. चुनाव प्रक्रिया में टाल-मटोल करने का लगाया आरोप उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद वर्तमान इंडिया गठबंधन सरकार चुनाव प्रक्रिया में टालमटोल कर रही है. ओझा ने कहा कि सरकार इवीएम और दलीय आधार पर ही सत्ता में आयी है. पर अब नगर निकाय चुनाव से डर रही है. उन्होंने शहरी महिलाओं को वृद्धा पेंशन और आवास योजना का लाभ नहीं मिलने तथा बिचौलियों के हावी होने का भी आरोप लगाया. स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों को समय पर इलाज तक नहीं मिल पा रहा है. धरना में जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, उपाध्यक्ष राजेश मंडल, मनटा मंडल, जिप सदस्य रणधीर सिंह, प्रदीप अग्रवाल, संजीव दे, कार्तिक साहा, मधुलता मंडल, रामानंद साहा, पार्थ कुमार दत्ता, श्यामल दास, गौतम यादव, मंजू सिंह, आशुतोष बिस्वास, किशोर जैन, सूरज चौधरी, अनीता बसाक, उमाकांत मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel