24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी की आत्महत्या मामले में 16 लोगों पर केस दर्ज, आरोपित फरार

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मांगी रिपोर्ट

उधवा. दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत इंग्लिश गांव में रविवार की रात एक नाबालिग लड़की ने अपनी इज्जत बचाने के लिए घर में गले में दुपट्टा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मामले को लेकर मृतका के मां के बयान पर राधानगर थाने में कुल 16 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाने में केस दर्ज होते ही सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने मामला संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगा है. क्या है मामला : राधानगर थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की इंग्लिश बाजार निवासी शाहिद अनवर उर्फ मैक्सी के साथ प्रेम प्रसंग 21 सालों से चल रहा था. लड़के पर आरोप है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. लड़की ने दुष्कर्म करने की जानकारी अपने परिजनों सहित अन्य लोगों को दी. इसके बाद 16 अगस्त लड़के के परिजनों ने नाबालिग लड़की को बुलाकर धमकाया. वही मामले को लेकर 18 अगस्त को गांव में ही एक पंचायती बुलाई गयी. पंचायती में शाहिद अनवर उर्फ मैक्सी ने अपने जुर्म पर बोला कि उनके साथ गलत हुआ है. पंचायत में शामिल लोगों ने लड़के के ऊपर एक लाख 36 हजार रुपये जुर्माना लगाया. यह रुपया लड़की के परिजनों को दिया जाना था, लेकिन नाबालिग लड़की ने अपनी इज्जत को बचाने के लिए पंचायती के फैसले को नहीं मानाय. उन्होंने लड़के से शादी करने की बात कही. हालांकि पंचायती में लड़की व उनके परिजनों की एक न सुनी गयी. इसी सदमे में आकर नाबालिग लड़की ने रविवार की रात घर गले में दुपट्टा लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले में मृतका के मां के बयान पर राधा नगर पुलिस ने थाना कांड संख्या 130/24 दर्ज किया. नाबालिग लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने सहित धारा 107 व अन्य धाराओं में शाहिद अनवर, पिता इमामुल शेख, मां फातिमा बीबी, अलाउद्दीन शेख, तस्लीम शेख, आजाद शेख, लाखन शेख, एमटी शेख, सहाना बीबी, ब्यूटी बीबी, रूबी बीबी, पारुल बीबी, चांदनी बीवी, अंजू बीबी, साहिया बीबी, शहजाद शेख, शाहिद 16 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. -नितेश कुमार पांडे, थाना प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें