उधवा. थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी बाजार से शुक्रवार को पुलिस ने जाली नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कटहलबाड़ी बाजार में स्थानीय लोगों ने मुख्तार शेख तथा आलिफ शेख को पांच सौ के तीन जाली नोट के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. राधानगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक रविशंकर झा के फर्द बयान पर जाली नोट मामले में मुख्तार शेख, आलिफ शेख तथा आलमगीर शेख के विरुद्ध कांड संख्या 191/25 दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है