8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य सरकार नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर कराये : भाजपा

नगर पंचायत कार्यालय बरहरवा के प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं का महाधरना

बरहरवा नगर पंचायत कार्यालय बरहरवा के प्रांगण में सोमवार को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव दलीय आधार पर इवीएम के माध्यम से अविलंब करवाने को लेकर नगर अध्यक्ष राजकुमार उर्फ रविन्द्र भगत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय महाधरना प्रदर्शन किया. जिसमें मुख्य रूप से राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा सम्मलित हुये. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार पर वादा खिलाफी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने जैसे आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन नगर प्रबंधक पुरुषोतम देव को सौंपा. राजमहल के पूर्व विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि राज्य सरकार पिछले कई वर्षों से नगर निकाय का चुनाव नहीं करवा रही है. हाईकोर्ट के निर्देश पर झारखंड में नगर चुनावों की सरगर्मी तो तेज हुई है, लेकिन खबरें आ रही है कि सरकार चुनावों को दलीय आधार पर नहीं करवाना चाहती है, जो सरकार के डर को साफ प्रदर्शित करता है. एक तरफ तो राज्य सरकार और इंडी गठबंधन के लोग इसी इवीएम के माध्यम से चुनकर आते हैं और दूसरी तरफ पंचायत और नगर चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराना चाहते हैं. इससे सरकार की मंशा साफ जाहिर होती है. इसीलिए भाजपा की यह मांग है कि नगर चुनाव शीघ्र ही दलीय आधार पर इवीएम के माध्यम से करायी जाये. मौके पर वरिष्ठ नेता कमल कृष्ण भगत, निवर्तमान नगर अध्यक्ष श्यामल दास, उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, ललिता पासवान, कुशमाकर तिवारी, रामानंद साह, गौतम यादव, रमेश सिंह, प्रदीप भगत, अनुभव भगत, जयदेव महतो, मंजू देवी, प्रमिला देवी, नीरज गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel