23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ग्राम प्रधान की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग

ग्राम प्रधानों की सुरक्षा को लेकर डीसी व एसपी को दिया आवेदन, सुरक्षा की लगायी गुहार

साहिबगंज. मंडरो प्रखंड में ग्राम प्रधान की बीते कुछ दिन में हुई कई हत्या एवं धमकी को लेकर दिसोम मांझी परगना वैसी के जिलाध्यक्ष लच्छु मुर्मू के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों के शिष्टमंडल ने शनिवार को डीसी व एसपी कार्यालय में आवेदन सौंपा है. आवेदन में ग्रामप्रधान की सुरक्षा और दोनों प्रधान होली कोड़ा व तालु मुर्मू की हत्या की सीबीआई जांच की मांग की है. जिक्र है कि लगातार कुछ दिनों में ग्राम प्रधान का विरोध करते हुए कई असामाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है, जिसमें कई ग्राम प्रधान की मौत हो गयी है. आवेदन में जिक्र है कि मंडरो अंचल के फूलों लक्ष्मी गांव के ग्राम प्रधान तालु मुर्मू की हत्या 19 मई 2025 को कर दी गयी थी. इसके तकरीबन 6 माह पहले मंडरो अंचल के महादेवरण गांव के ग्राम प्रधान होली कोड़ा की भी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के तकरीबन एक वर्ष पूर्व भी मंडरो अंचल के बनचप्पा गांव के ग्राम प्रधान धर्मा पहाड़िया की भी असामाजिक तत्व द्वारा हत्या कर दी गयी थी. आवेदन में जिक्र है कि इसके अलावा अन्य ग्राम प्रधानों को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हालिया दौर में मंडरो अंचल के मोती झील के ग्राम प्रधान बाबूलाल हांसदा ने भी मिर्जाचौकी थाना में आवेदन दिया. उन्होंने एसपी से आवेदन पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने ग्राम प्रधानों की जान की रक्षा की भी गुहार लगायी. मौके पर बाबूलाल हांसदा, बाबूजी मुर्मू व नंदू मुर्मू सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel