दो हजार विद्यार्थियों की बढ़ी मुश्किलें, प्लस टू स्कूलों में होंगे एडमिशन प्रतिनिधि, साहिबगंज. जिले के दो डिग्री महाविद्यालय, साहिबगंज महाविद्यालय और बरहरवा महाविद्यालय में कक्षा 11वीं और 12वीं की पढ़ाई तथा नामांकन प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. इस निर्णय के कारण उन छात्र-छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, जो इस वर्ष 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन महाविद्यालयों में नामांकन लेने की योजना बना रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुमका स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के तहत नई शिक्षा नीति के अनुपालन में यह निर्णय लिया गया है. साहिबगंज महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के तहत विज्ञान, कला और वाणिज्य संकायों में क्रमशः 384-384 छात्र-छात्राएं पढ़ते थे, वहीं बरहरवा महाविद्यालय में लगभग 1000 विद्यार्थी इंटर की शिक्षा प्राप्त करते थे. दोनों संस्थानों में नामांकन पर रोक लगने से लगभग दो हजार छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जिले में इंटर स्तर की पढ़ाई के लिए पर्याप्त विद्यालयों की संख्या सीमित है. संध्या महाविद्यालय और पीएम श्री प्लस टू विद्यालयों पर बढ़ेगा दबाव: महाविद्यालयों में इंटर नामांकन बंद होने से संध्या महाविद्यालय, पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कस्तूरबा महाविद्यालय, और राजस्थान प्लस टू उच्च विद्यालय जैसे संस्थानों में नामांकन का दबाव बढ़ने की संभावना है. प्राचार्य का बयान: साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य एसआर रिजवी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 11वीं और 12वीं में किसी भी छात्र का नामांकन नहीं होगा, क्योंकि इस पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है