प्रतिनिधि, तीनपहाड़. मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर, मुस्लिम कब्रिस्तान के समीप केबल काटने को लेकर आरपीएफ ने एक युवक को पकड़कर अपने साथ बरहरवा आरपीएफ पोस्ट ले गई. मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ जवान द्वारा बीते रविवार की रात्रि को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा था. तभी उसे कुछ शक हुआ कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पूर्वी छोर पर कब्रिस्तान के समीप कुछ हो रहा है. जब जाकर देखा गया तो एक युवक केबल काट रहा था, जिसे चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया.तब तक इस बात की जानकारी युवक द्वारा अपने परिजनों को दी गई, जिस पर परिजन जुटकर युवक को आरपीएफ के साथ ले जाने से रोकने लगे. इसके बाद आरपीएफ ने इसकी जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी. फिर स्थानीय पुलिस व बरहरवा से अतिरिक्त बल मंगाकर युवक को काफी मशक्कत के बाद भीड़ से निकालकर आरपीएफ बैरक तीनपहाड़ लाया गया और फिर उसे आरपीएफ बरहरवा पोस्ट ले जाया गया. वहीं, इस मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले में संबंधित व्यक्ति को जुर्माना लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है