प्रतिनिधि, बोरियो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरियो-बोआरीजोर मुख्य मार्ग पर बालीडीह के पास एक यात्री बस ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, तिलाटांड़ निवासी 35 वर्षीय महेश राय बाइक से बोरियो से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बालीडीह के समीप तेज रफ्तार यात्री बस (जेएच 17पी 7743) ने उन्हें कुचल दिया. यात्री बस मां तारा मोटर्स की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही एसआई रामधन उरांव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. मृतक की पत्नी बीणा देवी ने बताया कि महेश राय दोपहर में हाट करने घर से निकले थे. उनके चार बच्चे हैं. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है