30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार ऑटो ने बच्चे की ले ली जान

तेज रफ्तार ऑटो ने बच्चे की ले ली जान, शव को में लेकर विलाप करती रहीं मां, डॉक्टर से लगाती रहीं बच्चे को बचाने की गुहार

शव को में लेकर विलाप करती रहीं मां, डॉक्टर से लगाती रहीं बच्चे को बचाने की गुहार प्रतिनिधि, साहिबगंज. जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूर तालझारी थाना क्षेत्र के सकरीगली छोटी भगियामारी गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. गांव निवासी चिंटू यादव का पांच वर्षीय इकलौता पुत्र रामलखन यादव उर्फ आनंद घर के पास खेल रहा था, तभी तेज रफ्तार ऑटो, जो सकरीगली से साहिबगंज की ओर जा रहा था, ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन व ग्रामीण तुरंत बालक को लेकर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर डॉ. प्रभात मल्लिक व डॉ. तबरेज आलम ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही जिरवाबाड़ी पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. घायल बालक की मां ममता कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था. वह डॉक्टरों से गिड़गिड़ाकर कहती रही, “डॉक्टर बाबू, हम जमीन बेच देंगे, लेकिन मेरे बेटे को बचा लीजिए. मेरा एक ही लाल है, कुछ हो गया तो मेरी गोद सुनी हो जाएगी. मुझे अब मां कौन कहेगा? ” इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर अस्पताल में मौजूद महिलाएं और पुरुष भी भावुक हो गए और कई की आंखों से आंसू छलक पड़े. ममता कुमारी अपने बेटे को गोद में लिए दहाड़ मारकर रोती रही. उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं और माहौल गमगीन हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक का पिता मजदूरी के सिलसिले में साहिबगंज से बाहर है. इधर, जिरवाबाड़ी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने तालझारी थाना को फर्द बयान सौंप दिया है और टक्कर मारने वाले ऑटो की तलाश जारी है. इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel