तालझारी. वन विभाग की टीम ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर तालझारी वन क्षेत्र के कैराशोल बांझी रोड के कचौड़ी मुंडी के बीच सड़क में 21 बोटा सिमल लकड़ी लदा पिकअप वैन को जब्त किया गया. लकड़ी माफिया मो मुस्तफा अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वन क्षेत्र पदाधिकारी पंचम दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि जगल से लकड़ी काट कर पिकअप वैन में लोड कर रहा है. छापेमारी में प्रभारी वन पाल राणा रंजीत, वन रक्षी पप्पू कुमार एवं प्रेम कुमार शामिल थे. जंगल में जाकर देखा कि कचौड़ी मुंडी के रास्ते पिकअप वैन में लकड़ी लोड कर आ रहा था. रोकने कहा तो गाड़ी रोक कर ड्राइवर समेत तीन व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गया. लड़की माफिया मो मुस्तफा अंसारी को पकड़ कर वन कार्यालय लाया गया. पिकअप वैन ने सिमल के 21 बोटा लकड़ी की कीमत लगभग पचास हजार रुपये बताया गया. पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया. चार व्यक्ति पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. एक को जेल भेजा गया. बाकी को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. इस दौरान प्रभारी वन पाल राणा रंजीत, वनरक्षी पप्पू कुमार एवं प्रेम कुमार गुड्डू , रोहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है