स्वच्छता कर्मियों के मानदेय भुगतान नहीं होने की हुई चर्चा
चििकत्सकों की कमी का भी उठा मसला
बरहेट : बाजार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार में स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंध समिति की एक बैठक सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं पर चर्चा की गयी. जिसमें बताया गया कि 22 पंचायतों के लिये वाहन एवं चालकों की कमी है इसको लेकर समिति में प्रस्ताव लिया गया कि स्वास्थ्य केंद्र को शीघ्र एक एंबुलेंस और एक चालक उपलब्ध कराया जाय. स्वास्थ्य केंद्र में एनजीओ कार्यरत स्वच्छता कर्मियों को सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किये जाने पर भी चर्चा की गयी. इसके साथ ही विगत वर्ष स्वास्थ्य केंद्र के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजेंद्र मंडल को हटाये जाने के विरुद्ध नंदकिशोर पंडित ने एक ग्रामीणों का हस्ताक्षरित आवेदन दिया. जिस पर समिति ने श्री मंडल को अविलंब हटाने का प्रस्ताव लिया.
इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र की सीमा विस्तृत रहने और केवल तीन चिकित्सकों के भरोसे स्वास्थ्य व्यवस्था का संचालन काफी मुश्किल होने को लेकर प्रस्ताव लिया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर रणविजय एवं डॉ देवेश कुमार जिसका प्रतिनियोजन साहिबगंज में है को प्रतिनियोजन मुक्त करते हुए मूल स्थान पर योगदान कराया जाएं. बैठक में समिति ने बताया कि टीकाकरण एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों में केवल किसी खास जाति विशेष के स्वास्थ्य कर्मियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाता है ऐसा नहीं हो तथा मिला जुला कर समरूपता भाव से काम लिया जाए. मौके पर जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद चंद, डॉ फतेह अली, बीपीएम विश्वंभर राम, चंदन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
