तीनपहाड़ : बस सहित अन्य सवारी गाड़ी में भाड़ा रियायत की मांग को लेकर अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय वृंदावन के छात्रों ने मंगलवार के सुबह लगभग सात बजे बांस बल्ला लगाकर तालझारी थाना क्षेत्र के वृंदावन के समीप बोरियो- तीनपहाड़ मुख्य पथ को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने आरोप लगाया है कि वाहन मालिको व स्टाफों द्वारा छात्रों से भी अधिक भाड़ा लिया जाता है. रियायत करने की मांग पर वाहन से उतार देते हैं.
जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों द्वारा समझाने बाद भी जाम नहीं हटा. पुलिस प्रशासन द्वारा जैसे ही कड़ा रूख अपनाया गया तो छात्रगण भी आक्रोशित हो गए. पुलिस व छात्रों के बीच झड़प भी हुई. हाइवोल्टेज ड्रामा चलने के उपरांत एक बैठक कर निर्णय लिया गया कि छात्रों को बोरियो के लिए 15 रुपया तथा तीनपहाड़ के लिए नि:शुल्क सेवा मिलेगी. जिसके लिए विद्यालय की प्रमाण पत्र जरूरी है. लगभग ढ़ाई घंटा तक सड़क जाम रहा.