साहिबगंज : शहर के नगर थाना में सकरूगढ़ निवासी मंजू मिश्रा ने अपने पति दीपक मिश्रा, पिता सुबोध मिश्रा के उपर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुये मारपीट कर घर से भगाने की धमकी व दहेज मांगने का आरोप लगाया है. धारा 498 के तहत कांड संख्या 48/16 दर्ज की है. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर में घुस चेन छीनने का लगाया आरोप : साहिबगंज. नगर थाना के पुरुषोत्तम गली निवासी विश्वजीत शर्मा ने कोर्ट में अरुण सिंह व शंकर प्रसाद साह पर घर का ताला तोड़ कर सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते पीसीआर दर्ज कराया है. कोर्ट के आदेश पर रविवार को अरुण सिंह व शंकर प्रसाद साह के ऊपर धारा 323, 379, 319, 457, 307 के तहत कांड संख्या 49/16 दर्ज की गयी है.