साहिबगंज : राजमहल थाना अंतर्गत हरिश्चंद्रपुर निवासी शिव कुमार मंडल पिता रामेश्वर मंडल ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में पहुंचकर एसपी से अपनी जान माल की रक्षा की गुहार लगायी है. इस संबंध में शिव कुमार मंडल ने बताया कि बीते 20 अप्रैल 2016 को गांव के ही गुड्डू मंडल उर्फ मुकेश मंडल ने मुझे लाठी डंडा से मार कर सर पर गंभीर चोट लगी है.
जिसका इलाज अनुमंडल अस्पताल राजमहल में हुआ. घटना की शिकायत राजमहल थाना को दी गई. लेकिन केस उठाने का दबाव गुड्डू मंडल द्वारा किया जा रहा है. केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जाती है. इधर एसपी सुनील भास्कर ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.