ओके :: सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी// शहर का भ्रमण कर लोगों को दी नववर्ष की शुभकामना नववर्ष विक्रम संवत को लेकर फोटो संख्या-01,02-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बरहरवा में प्रभात फेरी में शामिल बच्चे,कोटालपोखर में प्रभात फेरी में शामिल बच्चेप्रभात खबर टोली 4 बरहरवानव वर्ष विक्रम संवत 2073 को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर बरहरवा के छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. ढोल-नगाड़े के साथ निकली प्रभात फेरी बरहरवा सब्जी मंडी, मेनरोड, स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंची. इस दौरान बच्चों ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामना दी. मौके पर प्रधानाचार्य अनिल सिंह, सौभाग्य भास्कर, दिनेश कुमार, चिंतामनि गोस्वामी, सुरेन महतो, साधिन सिंह, कंचन साव, अंजुला कुमारी, मंजु देवी, मीना कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद थे. कोटालपोखर प्रतिनिधि के अनुसार नववर्ष के आगमन को लेकर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर कोटालपोखर के छात्र-छात्राओं द्वारा कोटालपोखर बाजार में प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शिक्षक व शिक्षिका भी शामिल हुई. उधवा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को विक्रम संवत के नववर्ष के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली जो शिशु मंदिर प्रांगण से निकल कर उद्धव मुनि आश्रम पहुंचकर आराधना की. उसके बाद कचहरी चौक,सोमवारी हाट,पाकीजा मोड़ होते हुए बैंक मोड़ तक भ्रमण किया. नये सत्र की शुरुआत के लिए हवन यज्ञ किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य संजीव कुमार यादव, रोहित कुमार साहा, पंचानंद यादव, दीपक, वेदप्रकाश आर्य सहित अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
??? :: ??????? ???? ????? ?? ?????? ?? ?????? ?????? ????// ??? ?? ????? ?? ????? ?? ?? ?????? ?? ????????
ओके :: सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी// शहर का भ्रमण कर लोगों को दी नववर्ष की शुभकामना नववर्ष विक्रम संवत को लेकर फोटो संख्या-01,02-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-बरहरवा में प्रभात फेरी में शामिल बच्चे,कोटालपोखर में प्रभात फेरी में शामिल बच्चेप्रभात खबर टोली 4 बरहरवानव वर्ष विक्रम संवत 2073 को लेकर सरस्वती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement