21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों का खाता सभी बैंकों में 15 मार्च तक खोलें : डीसी

साहिबगंज : जिले में मनरेगा मजदूरों का खाता अभी भी पोस्ट ऑफिस में है. सभी का खाता 15 मार्च तक सौ फीसदी बैंकों में खोल लिया जाये. ये बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को विकास भवन में आयोजित सभी बीडीओ और बैंकों के पदाधिकारियों के संग बैठक में कही. इसमें उपायुक्त उमेश प्रसाद […]

साहिबगंज : जिले में मनरेगा मजदूरों का खाता अभी भी पोस्ट ऑफिस में है. सभी का खाता 15 मार्च तक सौ फीसदी बैंकों में खोल लिया जाये. ये बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने मंगलवार को विकास भवन में आयोजित सभी बीडीओ और बैंकों के पदाधिकारियों के संग बैठक में कही.

इसमें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मनरेगा मजदूरों का भुगतान में पोस्ट ऑफिस की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं है. इस लिए भुगतान बैंकों के माध्यम से होना है. इसलिए सभी मजदूरों का खाता 15 मार्च तक बैंकों मं खुल जाना चाहिए. इसके अलावे स्कूली बच्चों की छात्रवृति और साइकिल की राशि भी बैंक खाता के माध्यम से दिया जाना है. इसलिए सभी बच्चों का खाता भी 15 मार्च तक खुल जाये ताकि इस वर्ष उनके खाते में पैसा भेजा जा सके. इस बैठक में डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीडब्लूओ उत्तम भगत, डीएसई जयगोविंद सिंह, डीपीओ विनोद जयसवाल, एलडीएम एसएस वर्मा सहित सभी बीडीओ व बैंकों के प्रबंधक उपस्थित थे.

वीडियो कांफ्रेसिंग में एमआइएस पूरा करने के निर्देश : समाहरणालय भवन स्थित एनआइसी कक्ष में मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के सभी विकास योजनाओं का एमआइएस पूर्ण करने का निर्देश रांची से राज्य निदेशक डीआरडीए ने दिया. जिले के सभी इंदिरा आवास, बिरसा मुंडा आवास, सहित सभी विकास योजनाओं को जल्द से जल्द एमआइएस करने का निर्देश दिया. इस वीडियो कांफ्रेेसिंग में डीसी उमेश प्रसाद सिंह, डीडीसी प्रेमकांत झा, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें