14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो जिला कमेटी भंग करना असंवैधानिक निर्णय : लोबिन

राजमहल : 21 जनवरी को झारखंड मुक्ति मोरचा की केंद्रीय कमेटी की ओर से साहिबगंज जिला कमेटी को भंग किये जाने के विरोध में शनिवार को जिला के सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक राजमहल काशीमबाजार में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जोसेफ सोरेन ने की. इसमें पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि केंद्रीय कमेटी […]

राजमहल : 21 जनवरी को झारखंड मुक्ति मोरचा की केंद्रीय कमेटी की ओर से साहिबगंज जिला कमेटी को भंग किये जाने के विरोध में शनिवार को जिला के सभी प्रखंड के कार्यकर्ताओं की बैठक राजमहल काशीमबाजार में आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता जोसेफ सोरेन ने की. इसमें पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने कहा कि केंद्रीय कमेटी द्वारा असंवैधानिक तरीके से जिला कमेटी को भंग किया है. यह पार्टी के लिए गलत कदम है.

जिला कमेटी के ऊपर अगर कोई आरोप है तो सर्वप्रथम स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की दिशा में पहल करने की आवश्यकता थी. जिला कमेटी पार्टी के सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कर रही थी. उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मांग की है कि 26 जनवरी तक जिला कमेटी भंग पर पुनर्विचार करें. इसके बाद 28 जनवरी को पार्टी कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि की बैठक करेंगे.

इस अवसर पर एमटी राजा, अब्दुल कादीर, नेहरुल इस्लाम, आवेदिन शेख, पोलुस मुर्मू, अधिर मंडल, अब्दुल हन्नान, अनिसुर रहमान, राजु अंसारी, सुभाष दास, मो आजाद, जियाउल हक, मंडल मरांडी, लखीराम मुर्मू, बड़का सोरेन, भैया किस्कू, जब्बार अंसारी, पप्पू अंसारी, अयुब शेख आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें