साहिबगंज : झारखंड राज्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कर्मचारी संघ जिला शाखा साहिबगंज का कार्यकारिणी समिति का बैठक रविवार को ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा एक के कार्यालय प्रकोष्ठ में सरोज कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से पिछले दिनों हुई बातचीत के बाद बकाये वेतन के भुगतान पर चर्चा हुई.
15 जनवरी तक भुगतान देने की बात कही गयी. अगर निश्चित समय पर बकाये राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा. साथ ही नलकूप मिस्त्री सीताराम राम 30 अप्रैल 15 को सेवानिवृत हो चुके हैं. पर अभी तक महालेखाकार की ओर से सेवापुस्तिका नहीं भेजी गयी है. अविलंब सूचना देने की बात कही गयी है. बैठक में सहदेव यादव, कामेश्वर प्रसाद, सीताराम राम, रंगलाल यादव, श्यामदेव राय, परशुराम सिंह, कुंवर सिंह, दिनेश कुमार, अरूण मिश्रा, जिच्छू हरि, ढेना सोरेन, चंद्रशेखर पांडे, सबीर आलम, राजेन्द्र पंडित, कृष्णनंदन पंडित, निर्मल तांती, श्याम लाल सोरेन उपस्थित थे.