13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

रोष . न्यायालय से लौटने के क्रम में नहीं पहुंचे घर बरहेट : थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमलढाब गांव निवासी सुकदेव साह (60) का बीते सोमवार को साहेबगंज न्यायालय से लौटने के दौरान थाना क्षेत्र के पंचकठिया रक्सी के बीच से गायब हो जाने को लेकर बुधवार को सुबह लगभग 5:30 बजे से बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क […]

रोष . न्यायालय से लौटने के क्रम में नहीं पहुंचे घर
बरहेट : थाना क्षेत्र अंतर्गत सीमलढाब गांव निवासी सुकदेव साह (60) का बीते सोमवार को साहेबगंज न्यायालय से लौटने के दौरान थाना क्षेत्र के पंचकठिया रक्सी के बीच से गायब हो जाने को लेकर बुधवार को सुबह लगभग 5:30 बजे से बरहेट-बोरियो मुख्य सड़क को सुकदेव के परिजनों तथा ग्रामीणों ने जाम कर दिया.
सड़क करीब 6 घंटे तक जाम रहा. जाम की सूचना मिलतेही बरहेट थाना पुलिस के पुअनि हरि उरांव, सअनि सीताराम पासवान, सीताराम सिंह, जीतन तिग्गा, सदल-बल मौके पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया.
9:30 बजे पुलिस निरीक्षक कपिलदेव प्रसाद केसरी जाम स्थल पर पहुंचे तथा परिजनों से मिलकर पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने में सहयोग देने का आग्रह किया. 10:30 बजे बरहेट थाना प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी व बोरियो थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. 11:30 बजे के बाद जाम हटाया गया.
परिजनों ने अपहरण की जतायी आशंका
गायब हुए सुकदेव साह के पुत्र प्रीतम साह एवं दिगंबर साह ने बताया कि साहेबगंज न्यायालय से लौटने के क्रम में वे पंचकठिया के समीप वे सवारी गाड़ी से उतर कर पैदल सीमलढाब आ रहे थे. कुछ ग्रामीणों ने उन्हें देखा भी था. लेकिन अब तक वे घर नहीं पहुंचे हैं.
परिजनों ने बताया कि पचकठिया गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि रक्सी के समीप स्थित पोखर के पास एक सफेद रंग का बोलेरो गाड़ी खड़ी थी. उसके बाद कौन कहां गया इसका पता नहीं है. परिजनों ने आस-पास में काफी खोजबीन किया. लेकिन मंगलवार को पता नहीं चला. जिसके बाद बरहेट थाना में गायब होने का लिखित शिकायत किया गया.
जाम स्थल पर पहुंचे अंचलाधिकारी
बरहेट अंचलाधिकारी निर्मल सोरेन जाम की सूचना मिलतेही मौके पर पहुंच कर सुकदेव के परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया और पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
दो पक्षों में चल रहा है जमीन विवाद
सुकदेव साह व ताराचंद साह, सुबल साह, सरयू साह, अशोक साह, ज्योतिन साह, विजय साह, सीताराम साह के साथ 18 कट्ठा खेती जमीन विवाद पिछले छह माह से चल रहा है. दोनों पक्षों में न्यायालय में दो-दो पीसीआर ंदर्ज कराया है. जमीन विवाद चलने के कारण सुकदेव के परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें