Advertisement
जान से मारने की धमकी एसपी से शिकायत
राजमहल : थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में मारपीट में घायल दंपत्ति को सहयोग करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. पीड़ित कोयला बाजार निवासी लक्ष्मी नारायण मंडल ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि बीते 17 दिसंबर को प्रदीप कुमार मंडल, नीतू देवी, राजेन्द्र मंडल व शोभा देवी गांव के ही नरेश मंडल व उनकी […]
राजमहल : थाना क्षेत्र के कोयला बाजार में मारपीट में घायल दंपत्ति को सहयोग करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा. पीड़ित कोयला बाजार निवासी लक्ष्मी नारायण मंडल ने एसपी को आवेदन देकर बताया कि बीते 17 दिसंबर को प्रदीप कुमार मंडल, नीतू देवी, राजेन्द्र मंडल व शोभा देवी गांव के ही नरेश मंडल व उनकी पत्नी रानी देवी को मारपीट कर घायल कर दिये थे.
दोनों को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज की स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये मालदा रेफर कर दिया. जहां वर्तमान में इलाज चल रहा है. जिसे लेकर गांव के ही एजाजुल खान मेरे परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एजाजुल के इशारे पर दो अज्ञात व्यक्ति हमारे घर पर मेरे अनुपस्थिति में आकर धमकाते हैं. पुलिस मुख्यालय से बाहर रहने के कारण एसपी से वार्ता नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement