28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ?????? ??? ?????? ????????? ?? ?????? ????

मांगों के समर्थन में डीलर्स एसोसियेशन ने निकाली रैली 22 दिसंबरफोटो संख्या- 31 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- रैली निकालते डीलर एसोसियेशन के सदस्य.संवाददाता, पाकुड़झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस एसएचजी डीलर्स हॉकर्स एसोसियेशन के आहवान पर मंगलवार को 12 सूत्री मांगों को लेकर पुराने टाउन हॉल से समाहरणालय तक जुलूस निकाला गया. रैली में डीलरों ने […]

मांगों के समर्थन में डीलर्स एसोसियेशन ने निकाली रैली 22 दिसंबरफोटो संख्या- 31 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- रैली निकालते डीलर एसोसियेशन के सदस्य.संवाददाता, पाकुड़झारखंड राज्य सरकारी पीडीएस एसएचजी डीलर्स हॉकर्स एसोसियेशन के आहवान पर मंगलवार को 12 सूत्री मांगों को लेकर पुराने टाउन हॉल से समाहरणालय तक जुलूस निकाला गया. रैली में डीलरों ने अपने मांगों के समर्थन में नारे भी लगाये. एसोसियेशन के अध्यक्ष विजय कुमार प्रमाणिक ने बताया कि उपायुक्त पाकुड़, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी पाकुड़ से अनुरोध के बावजूद अब तक आवंटन के अनुरूप एसएफसी, किरासन तेल थोक विक्रेताओं के द्वारा खाद्यान्न, किरासन तेल डीलरों को मुहैया नहीं कराया जा रहा है. जिस कारण जविप्र दुकानदारों द्वारा कार्डधारियों को राशन एवं किरासन वितरण में समस्या उत्पन्न हो रही है. साथ ही आवंटित कार्ड के अनुसार डीलरों को राशन व किरासन का आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की है. श्री प्रमाणिक ने कहा कि चीनी के आवंटन में भी डीलरों को कम मात्रा दी जाती है. जिस कारण लाभुकों के बीच वितरण में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने हॉकर्स को एक हजार लीटर किरासन का आवंटन पूर्व की तरह आगे भी बरकरार रखने की मांग की है. रैली के बाद एसोसियेशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से मिल कर उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. मौके पर सौमित्र शंकर बनर्जी, मरकुस मुर्मू, असराफुल हक, मोफिजुल शेख, अनिल कुमार सिंह, नंदलाल भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें