Advertisement
प्रशासन ने की दुकानों में गड़बड़ी की जांच
निरीक्षण : जनवितरण प्रणाली में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला पिछले दिनों राशन िवतरण में मिल रही गड़ीबड़ी की शिकायत के बाद अब िजला प्रशासन सक्रिया हो गया है. इसी क्रम में अलग-अलग टीम बना कर िजले भर में संचालित जनविितरण की दुकानों की जांच शुक्रवार को की गयी. इस दौरान कई दुकानदारों पर […]
निरीक्षण : जनवितरण प्रणाली में राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला
पिछले दिनों राशन िवतरण में मिल रही गड़ीबड़ी की शिकायत के बाद अब िजला प्रशासन सक्रिया हो गया है. इसी क्रम में अलग-अलग टीम बना कर िजले भर में संचालित जनविितरण की दुकानों की जांच शुक्रवार को की गयी. इस दौरान कई दुकानदारों पर कार्रवाई की गयीव कई को हिदायत देकर छोड़ दी गयी.
बता दें पिछले एक महिने से राशन वितरण में कम अनाज देने व पैसे की बसूली की लेकर लाभुक आंदाेलन कर रहे हैं. कहीं डीलर के विरूद्ध आवाज उटीयी जा रही तो कहीं प्रशासन पर सवाल उठाये जा रहे थे. आखिरकर प्रशासन को इस मामले में आगे बाना पड़ा.
साहिबगंज : दर एसडीओ जितेंद्र देव ने शुक्रवार को साहिबगंज शहर में कई जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की.
इस दौरान एसडीओ ने पोखरिया गांव के फेकन यादव, स्टेडियम रोड, चौक बाजार, कॉलेज रोड सहित मिर्जाचौकी आदि की जांच की. इस दौरान कई दुकानों में तेल देने वाला कीप लीक पाया. उन्होंने कीप को जब्त कर लिया है. वहीं डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि ने महादेवगंज, कोदरजन्ना व ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों दुकानों की जांच की.
पदाधिकारी की जांच से दुकानदारों में हड़कंप व्याप्त है. बोरियो प्रतिनिधि के अनुसार उपायुक्त के निर्देश पर गठित जांच टीमों में शुक्रवार को बोरियो प्रखंड में संचालित जन वितरण प्रणाली दुकानों की जांच की. जांच टीम ने वन प्रमंडल पदाधिकारी केके तिवारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विनय मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी भागीरथ महतो ने दुकानों पर पहुंच कर उठाव पंजी, स्टॉक पंजी, वितरण पंजी सहित आवश्यक बिंदुओं पर जांच की. इधर, जांच से दुकानदारों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement