साहिबगंज में व्यवसायी अरुण तमाखुवाला की हत्या मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, एसपी व डीएसपी भी पहुंचे घटना स्थल पर – टब में मिला शव- सिर पर वार कर की गयी हत्या – नीचे में दुकान व ऊपर था इसका मकान – घर में अकेले रहता था तमाखुवाला – मां व भाई कोलकाता में रहता था – आरएसएस विचारधारा से था अरुण का जुड़ाव – साहिबगंज में लालकृष्ण आडवाणी का रथ का अगुवायी इसी ने किया था नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के चौक बाजार स्थित सरस्वती इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक सह हॉकिन्स डीलर व्यवसायी अरुण कुमार तमाखुवाला (60) की हत्या गुरुवार की रात उनके घर के उपरी तल्ले के बाथरूम में कर दी गयी. तमाखुवाला का शव बाथरूम के टब में मिला. पूरा बाथरूम खून से भरा था. हालांकि हत्या का प्रयुक्त हथियार पुलिस को नहीं मिल पायी है. मृतक अरुण का शव को देखने पर ऐसा प्रतीत होता हैं कि उसे पकड़ कर बाथरूम में ले जाकर हत्यारों ने किसी भारी चीज से सिर पर प्रहार किया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. हालांकि इस हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. रातभर शटर में नहीं लगा था तालाबताया जाता है कि रातभर दुकान का शटर बिना ताला लगे गिरा रहा. शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे जब उनके समाज के भगवती तमाखुवाला, मोती तमाखुवाला, गौरव तमाखुवाला, विनय तमाखुवाला व अन्य लोगों ने उनके दुकान का ताला खुला देखा तो दुकान के रास्ते अंदर जाकर उसे खोजने लगे. तभी बाथरूम में अरुण तमाखुवाला का शव पड़ा देखा. लोगों ने घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार सदलबल पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये. नगर थाना प्रभारी ने घटना की सूचना सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार को दी. सदर इंस्पेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंचे और बाथरूम, उनके शयनकक्ष, शौचालय व अन्य कमरा सहित दुकान का बारिकी से जांच की. इसके बाद शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला सदर अस्पताल भिजवाया. हत्या की खबर मिलते ही शव को देखने घर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही. पुलिस ने बताया कि मृतक के छोटे भाई अनुप तमाखुवाला जो कलकत्ता में रहते हैं, उनको घटना की सूचना दे दी गयी है. रात 7.30 तक खुला था दुकान अगल-बगल के दुकानदारों ने बताया कि रात्रि दुकान 7:30 बजे तक खुला था. उनके दुकान पर चार पांच ग्राहक भी थे जो फोन पर बात कर रहे थे. इसके बाद शटर कब गिरा यह किसी ने नहीं देखा. अब सवाल यह उठता है कि क्या अरुण को हत्या करने के पहले शटर गिरा दिया गया था या फिर हत्या करने के बाद शटर हत्यारों के द्वारा गिराया गया. हत्यारों ने बाथरूम में रखे बाल्टी के पानी में धोया अपना हाथतमाखुवाला की उनकी बाथरूम के बाथ टब में उनके शव उलटा पड़ा मिला जबकि उनके शरीर मे मात्र लाल रंग का हाफ पैंट था. शरीर पर एक भी कपड़ा नही था. वहीं बाथटब में रखे बाल्टी के पानी में काफी खून की मात्रा मिला था मानो हत्या करने के बाद हत्यारों ने खून से सने अपना हाथ धोया हों. हत्या के पीछे संपत्ति भी हो सकता हैं कारण : थाना प्रभारीनगर थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि हत्याकांड इसके संपत्ति से जुड़ा हो सकता है. जिस प्रकार से अरुण की हत्या की गयी इससे लूटपाट की कोई घटना नहीं लगती है. न ही किसी प्रकार की हाथापाई की दृश्य लगता है. ऐसे में प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि हत्या की वजह संपत्ति हो सकती है. साथ ही घर की जांच के क्रम में उनके कमरे से महिला के दो कपडे मिलें हैं, जो जांच का विषय हैं. धारा 302 के तहत अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
???????? ??? ???????? ???? ????????? ?? ?????
साहिबगंज में व्यवसायी अरुण तमाखुवाला की हत्या मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, एसपी व डीएसपी भी पहुंचे घटना स्थल पर – टब में मिला शव- सिर पर वार कर की गयी हत्या – नीचे में दुकान व ऊपर था इसका मकान – घर में अकेले रहता था तमाखुवाला – मां व भाई कोलकाता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement