10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने ली मानव अधिकार की प्रतिज्ञा

साहिबगंज : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर राज्य मानवाधिकार आयोग झारखंड रांची के अवर सचिव के निर्देश के आलोक में गुरुवार को दोपहर 12 बजे जमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा मानव अधिकार प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपस्थित सैकड़ों स्कूली छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक शिव कुमार […]

साहिबगंज : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर राज्य मानवाधिकार आयोग झारखंड रांची के अवर सचिव के निर्देश के आलोक में गुरुवार को दोपहर 12 बजे जमुना दास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय परिवार द्वारा मानव अधिकार प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपस्थित सैकड़ों स्कूली छात्राओं को विद्यालय के शिक्षक शिव कुमार यादव ने प्रतिज्ञा दिलायी.

छात्राओं ने एक स्वर में प्रतिज्ञा ली कि मैं सभी मानव अधिकारो को पूर्ण विश्वास एवं निष्ठा से धारण करूंगी तथा उन अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना पूरा कर्तव्य अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना पूरा कर्तव्य निभाउंगी. मैं किसी प्रकार के भेदभाव के बिना सभी मानव अधिकारों का सम्मान एवं समर्थन करूंगी तथा मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भी किसी के मानव अधिकार का अपने विचार, शब्द या कार्य से नुकसान नहीं करुंगी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मो नईमुद्दीन, अरुणा रूखी, प्रशांत कुमार राय, प्रमोद हांसदा, दिलीप साह, दिलीप साह, सुमन झा, दिलीप पांडे, सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें