13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??-?? ?? ??????? ???? ????????? ?? ??? : ????

पल-पल की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दें : डीसी फोटो नं 27 एसबीजी 5,6 हैंकैप्सन: शुक्रवार को बैठक को संबोधित करते डीसी, एसपी.उपस्थित सेक्टर पदाधिकारीगण.उधवा, तालझारी, बरहेट सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त.संवाददाता, साहिबगंजदूसरेे चरण के पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के प्रांगण में मैदान में सेक्टर पदाधिकारी को संबोधित करते हुए डीसी उमेश […]

पल-पल की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दें : डीसी फोटो नं 27 एसबीजी 5,6 हैंकैप्सन: शुक्रवार को बैठक को संबोधित करते डीसी, एसपी.उपस्थित सेक्टर पदाधिकारीगण.उधवा, तालझारी, बरहेट सेक्टर पदाधिकारी नियुक्त.संवाददाता, साहिबगंजदूसरेे चरण के पंचायत चुनाव के मतदान को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के प्रांगण में मैदान में सेक्टर पदाधिकारी को संबोधित करते हुए डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रोशनी में मतदान करने की व्यवस्था करें. जिससे कोई कठिनाई ना हो. साथ ही वरीय पदाधिकारी को पल-पल की रिपोर्ट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि चुनाव को पूरी सतर्कता व समय के नियमानुसार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू कर देनी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान करने आये मतदाताओं को बैलेट पेपर का रंग देखकर ही मतदान करायें. चार कलर में मतदाता मतदान का प्रयोग करेंगे. बिजली रहे या नहीं रहे रोशनी होना अनिवार्य है. पुलिस पदाधिकारी मतदान कर्मी को कतार में लगाकर शांतिपूर्ण मतदान करायें. सभी पदाधिकारी किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन व नियंत्रण कक्ष को अवगत करायें. नियंत्रण कक्ष 24 घंटा कार्यरत रहेगा. एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि हर हाल में आपलोगों को कार्य करना है, यदि किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो अपने वरीय पदाधिकारी को आवश्य सूचना दें. संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल पूरी तैनाती बरतेंगे. पहाड़ी क्षेत्र में मौटरसाइकिल से पुलिस बल गश्त लगायेंगे. मतदान में लगे कर्मी मतदान कराने के लिये एक मतदाता को चार वोट डालेंगे. जिसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य के वोट डालेंगे. सभी पदों के लिये अलग-अलग रंगों का बैलेट पेपर रहेगा. मौके पर एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी प्रेमकांत झा, एसी निरंजन कुमार, डीएसपी बैद्यनाथ प्रसाद, निर्वाचन पदाधिकारी अजीत कुमार, एसडीओ जितेंद्र देव, डीएसओ श्यामदेव राय सहित सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.किस प्रखंड में कितने प्रत्याशीप्रखंड पुरूष महिलाबरहेट 39160 37136तालझारी 23191 22660उधवा 48386 43819इन नंबरों पर दें सूचनाडीसी-9431152021एसपी-9470591081एसी-9431396642एसडीओ-9431139143डीएसपी सदर-9470591082एसडीओ राजमहल-9199533400डीएसपी राजमहल-7549140292

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें