Advertisement
प्रभावित किसानों को देगा 25 हजार
बेमौसम बारिश से परेशान किसानों की मदद को इफको ने बढ़ाया हाथ साहिबगंज : देश की सबसे बड़ी उर्वरक संस्था इफको के निदेशक मंडली ने बेमौसम बारिश से बुरी तरह प्रभावित किसानों को तुरंत वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इफको के जिला क्षेत्र अधिकारी दिवाकर पुरान ने बताया कि लगभग 40 हजार सहकारी […]
बेमौसम बारिश से परेशान किसानों की मदद को इफको ने बढ़ाया हाथ
साहिबगंज : देश की सबसे बड़ी उर्वरक संस्था इफको के निदेशक मंडली ने बेमौसम बारिश से बुरी तरह प्रभावित किसानों को तुरंत वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. इफको के जिला क्षेत्र अधिकारी दिवाकर पुरान ने बताया कि लगभग 40 हजार सहकारी समितियों की सदस्यता वाली इस सहकारी संस्था ने सहायता के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं.
निदेशक मंडली तथा इफको अध्यक्ष ने किसानों से अपील की है कि हिम्मत न हारें. इफको सदैव किसानों के साथ है. इफको के अध्यक्ष बलविंदर सिंह नकई ने कहा कि यह राशि इफको किसान सेवा ट्रस्ट आइकेएसटी के माध्यम से दी जायेगी. जिसकी स्थापना किसानों को चिकित्सा सहायता या किसी प्राकृतिक आपदा के समय सहायता प्रदान करने के लिए की गयी है.
हाल ही में मौसम ने देश के विशेष कर उत्तर तथा मध्य भारत के किसानों पर कहर ढ़ाया है. इससे ना केवल लगभग 16 प्रतिशत फसल का नुकसान हुआ है अपितु किसान के विश्वास तथा इच्छा शक्ति को बहुत बड़ा झटका लगा है. इससे हमारे कई किसान मित्रों ने असाधारण कदम उठाये हैं. प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने पत्र जारी कर बताया कि इफको द्वारा दौसा राजस्थान के किसान स्वर्गीय गजेंद्र सिंह के परिवार को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करायेगी. जिन्होंने हाल ही में खुदकुशी की थी.
हम हमारे सभी विपणन कर्मचारी, सदस्य सहकारी समितियों के सदस्य, प्रतिनिधि, निदेशक या इफको से जुड़े हुए अन्य कोई, ऐसे किसानों का पता लगायेंगे जिन्हें तत्काल वित्तीय सहायता की आवश्यकता है. ऐसे किसानों को सरकार से प्राप्त अन्य किसी सहायता के अलावा 25000 रुपये की सहायता प्रदान की जायेगी. क्षेत्र के पदाधिकारी दिवाकर पुरान ने कहा कि आपदा पीड़ित किसान उनके मोबाइल नंबर 9771469197 पर संपर्क कर सकते हैं.
बरहरवा : अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया. घटना में घर के भीतर सोया परिवार बाल-बाल बच गया. घटना कोटालपोखर-हिरणपुर मुख्य पथ स्थित सोनाकर गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक खाली दस चकिया ट्रक तेज रफ्तार में रात्रि करीब एक बजे पाकुड़ के सीत पहाड़ी पत्थर लोड करने जा रहा था.
ग्रामीणों की माने तो ट्रक चालक शराब के नशे में था. संतुलन खोने से असलम अंसारी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद चालक अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. इधर घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची कोटालपोखर पुलिस को भी वापस आना पड़ा. ग्रामीण ट्रक मालिक को बुला कर क्षतिपूर्ति की भरपाई करने की मांग कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर समझौता नहीं हो सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement