18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :::: बीस सूत्री मांगों के समर्थन में बीएसएनएल कर्मी हड़ताल पर

फोटों नं 22 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: बुधवार को बंद पडा मुख्यालय का दूरभाष केंद्र नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज फोरम ऑफ बीएसएनएल, यूनियन एसोसिएशन के आह्वान पर 20 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले भर के बीएसएनएल कर्मी बुधवार को हड़ताल पर रहने से गांधी रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में ताला लटका रहा. हालांकि गुरुवार से सभी […]

फोटों नं 22 एसबीजी 1 हैं.कैप्सन: बुधवार को बंद पडा मुख्यालय का दूरभाष केंद्र नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज फोरम ऑफ बीएसएनएल, यूनियन एसोसिएशन के आह्वान पर 20 सूत्री मांगों के समर्थन में जिले भर के बीएसएनएल कर्मी बुधवार को हड़ताल पर रहने से गांधी रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में ताला लटका रहा. हालांकि गुरुवार से सभी कर्मी कार्य पर लौट जायेंगे. इस बाबत संघ के विजय सिंह ने बताया कि बीएसएनएल बचाओ राष्ट्र बचाओ का मूल मंत्र ध्यान में रख क र संघ द्वारा 20 सूत्री मांगों के समर्थन में व्यापक स्तर पर दो दिवसीय हड़ताल किया गया है. ताकि बीएसएनएल का वजूद खत्म ना हो. मौके पर दूरभाष केंद्र के एसडीइ एनडब्ल्यूओ आरके झा, जेटीओ संजीव कुमार, टीटीए राजकुमार, विनय कुमार देव, विजय सिंह, विनय पंडित, नंद किशोर चौधरी, सीयाशरण सिंह, मधुकर यादव, सुजीत विश्वास, अरविंद सिंह, महेंद्र चौधरी, प्रहलाद मोहन ठाकुर, इंद्र देव मंडल सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे. क्या है बीस सूत्री मांगें- साहिबगंज-उपकरणों की फोरन खरीद करो – बीएसएनएल को घाटा करने वाली ग्रामीण सेवाओं के लिये क्षतिपूर्ति करो- सेवाओं के विस्तार के लिये वित्तीय सहायता प्रदान करो- बीएसएनएल और एमटीएनएल का कोई विलय नहीं हो -1.2 एमएचजेड स्पेक्ट्रम सरेंडर करने की टीआरएआइ की सिफारिश रद्द करो- बीएसएनएल में निदेशकों के पदों को भरो- बीएसएनएल को उसकी संपतियों को ट्रांसफर करो- 6,700 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम चार्जेज को फौरन रिफंड करो आदि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें