जलापूर्ति योजना से बहुरेंगे दिन
साहिबगंज : जुलाई 2014 तक 90 प्रतिशत व 22 सितंबर 2014 तक साहिबगंज शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. यह बातें पेयजल स्वच्छता विभाग रांची के संयुक्त सचिव उमेश मेहता ने मंगलवार को पेयजल स्वच्छता विभाग कार्यालय में एजेंसी के मालिक पीएचइडी के पदाधिकारियों व नगर पर्षद के पदाधिकारियों से कही. उन्होंने कहा कि सब ठीक ठाक रहा तो अक्तूबर 2014 से शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगेगा. जुलाई माह में कार्यो का निरीक्षण किया जायेगा.
काम संतोषजनक नहीं पाया गया तो दूसरे एजेंसी से काम लिया जायेगा. फिलहाल दोसीयन मिथोलिया वाटर सेल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी काम कर रही है. नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने संयुक्त सचिव से शिकायत की कि योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती. इस पर सचिव श्री मेहता ने कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से कहा कि वे प्रतिमाह कार्यो की प्रगति रिपोर्ट नगर पर्षद को उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे. संयुक्त सचिव ने एजेंसी के मालिक रक्षित दोषी व कर्मियों की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी और कहा कि बेहद शर्म की बात है कि शहरी जलापूर्ति का मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.