17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : SBI शाखा में चोरी का प्रयास, सायरन बजते ही भागे चोर

राजमहल : राजमहल भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा में शनिवार की रात्रि को चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि बैंक के सायरन बजते ही घटना को अंजाम देने की प्रयास में लगे चोर गेट कटिंग के सामान सहित गैस सिलिंडर व कटर छोड़ फरार हो गये. बैंक कर्मचारी दिलीप कुमार भगत के द्वारा सुबह छह […]

राजमहल : राजमहल भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा में शनिवार की रात्रि को चोरी का प्रयास किया गया. हालांकि बैंक के सायरन बजते ही घटना को अंजाम देने की प्रयास में लगे चोर गेट कटिंग के सामान सहित गैस सिलिंडर व कटर छोड़ फरार हो गये.
बैंक कर्मचारी दिलीप कुमार भगत के द्वारा सुबह छह बजे इसकी सूचना थाना पुलिस को दिया. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार व थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच की. पुलिस ने मौके से गैस कटर, सिलिंडर, दो खाली बैग व लोहे का कई औजार को बरामद किया है. एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि पुलिस की दृष्टिकोण से यह बड़ी घटना है मामले में संलिप्त जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे. उन्होंने बैंक मकान मालिक को निर्देश देते हुए कहा कि बैंक के असुरक्षित क्षेत्रों में जल्द निर्माण कार्य करायें.
रातभर बजता रहा सायरन, पुलिस रही बेखबर : बैंक के आस-पास मुहल्ले वासियों के मुताबिक रातभर बैंक में लगे सायरन बजती रही.
जानकारी के अनुसार चोरी की घटना अंजाम देने के प्रयासरत चोर सायरन बजते ही मौके से भाग निकले हालांकि रातभर सायरन की आवाज गूंजती रही, लेकिन थाना पुलिस इस आवाज से बेखबर रही. पुलिस को सायरन की आवाज सुनायी नहीं देना रात्रि गश्ती पर कई सवाल खड़े कर रही है. मालूम हो कि बैंक घटनास्थल थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर ही है. पुलिस से बेखौफ चोरों के मनोबल का इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है.
खोजी कुत्ता पहुंचा घटनास्थल पर
एसडीपीओ श्री कुमार के द्वारा घटना से संबंधित सूचना देने के उपरांत डॉग हैंडलर अमलेश कुमार सिंह खोजी कुत्ता के साथ घटनास्थल पहुंचे. जहां कुत्ता चोरों के भागने की दिशा बैंक के पीछे टूटी हुई चहारदीवारी के दिशा में संकेत दिया.
एसपी पहुंचे मौके पर
एसपी साहिबगंज पी मुरूगन घटनास्थल पहुंच कर जांच की. एसपी ने कहा कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जास रही है. चोरों की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. फिंगर प्रिंट व सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें