Jharkhand Tourism Development| चांडिल, हिमांशु गोप: रांची विधानसभा स्थित कार्यालय में शुक्रवार को युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति की सभापति सविता महतो ने की. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति, संचालन और भविष्य की दिशा तय करना था. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की स्थिति, उनके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों, बजटीय प्रावधान और संरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की गई. इस दौरान सभापति सविता महतो ने विभागीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि योजनाओं की गति, पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होनी चाहिये.
पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण पर ध्यान दें
बैठक में सभापति ने संबंधित अधिकारियों को नेतरहाट, बेतला नेशनल पार्क, दलमा अभयारण्य, डिमना झील और चांडिल डैम जैसे राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इस दौरान सविता महतो ने ग्लास ब्रिज परियोजनाओं की स्थिति, झीमड़ी स्टेडियम के अधूरा निर्माण और चांडिल के ज्यादा मंदिर की रोशनी व्यवस्था जैसे स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा की.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चाय बागान के विकास से होगा मुनाफा
बता दें कि बैठक में सभापित ने हुमिद स्थित साईं मंदिर, पीलिद स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम और काटिया ब्लॉक के सामने मौजूद स्टेडियम की मरम्मत और सुविधा विस्तार पर कार्य करने के भी कहा. इस दौरान सुझाव दिया गया कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में चाय बागानों का विकास कर पर्यटन और राजस्व दोनों को बढ़ावा दिया जा सकता है. इसके साथ ही सभापति ने बैठक में इस बात की भी जानकारी ली कि राज्य के कितने प्रतिभावान खिलाड़ियों को अब तक सरकारी नौकरी और स्कॉलरशिप दी गयी है. इसके अलावा इको टूरिज्म, प्रदूषण नियंत्रण और फिल्म सिटी निर्माण सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में समिति की सदस्य और झरिया विधायक रागिनी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें
Cyber Crime: रांची-गिरिडीह के शातिर निकले साइबर ठग, बैंकों से उड़ाए 62 लाख, गिरफ्तार

