: योग दिवस पर आइसीएआइ का विशेष कार्यक्रम रांची . अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ), रांची शाखा ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. शाखा अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है. कार्यक्रम की शुरुआत लेखन प्रतियोगिता से हुई, विषय संतुलित जीवन के लिए योग था. वहीं, स्लोगन प्रतियोगिता का विषय एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग था. कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण योग प्रशिक्षण शिविर था. संचालन स्वर्णीय योग की संस्थापक शिल्पा जैन ने किया. उन्होंने प्रतिभागियों को योगासन एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया. साथ ही नियमित योग करने के फायदे बताये. कार्यक्रम में रांची शाखा के सचिव सीए भुवनेश ठाकुर, सीए हरेंद्र भारती, सीए दिलीप कुमार सहित कई सीए और सीए विद्यार्थी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

