10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी में एनडीए-यूपीए की अग्निपरीक्षा, झामुमो की बेबी देवी को चुनौती देंगी आजसू की यशोदा महतो

झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में दोनों दलों के उम्मीदवार अब स्पष्ट हो गये हैं. आजसू ने यशोदा महतो को अपना प्रत्याशी बनाया है. वह 17 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगी. आजसू ने इसकी घोषणा की है.

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले झारखंड में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की अग्निपरीक्षा डुमरी में होने जा रही है. चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. झारखंड के दिवंगत शिक्षा एवं मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी और हेमंत सोरेन कैबिनेट की मंत्री बेबी देवी को टक्कर देने के लिए एनडीए ने यशोदा महतो को मैदान में उतारने का ऐलान किया है. यशोदा महतो आजसू-बीजेपी की संयुक्त उम्मीदवार होंगी. वह 17 अगस्त को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. यशोदा देवी ने शनिवार को ही नामांकन परचा खरीद लिया था.

कौन हैं यशोदा महतो?

ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) पार्टी ने रविवार (13 अगस्त) को राजधानी रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी. डोमन सिंह मुंडा ने संवाददाताओं को बताया कि एनडीए गठबंधन की तरफ से आजसू डुमरी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगा. पार्टी की ओर से यशोदा महतो को अपना उम्मीदवार बनाया जायेगा. यशोदा महतो ने वर्ष 2019 में भी विधानसभा का चुनाव डुमरी से लड़ा था. वह स्वर्गीय दामोदर महतो की पत्नी हैं.

डेढ़ लाख वोट हासिल करना आजसू का लक्ष्य

आजसू पार्टी की ओर से बताया गया है कि यशोदा देवी के नामांकन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो स्वयं शामिल होंगे. पार्टी को उम्मीद है कि आजसू उम्मीदवार यशोदा महतो डुमरी उपचुनाव 2023 में झारखंड के दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को पराजित कर देंगी. आजसू नेताओं ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य डेढ़ लाख वोट हासिल करना है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : 1972 में बेरमो से नावाडीह को काट कर व डुमरी में शामिल कर बना था नया विधानसभा क्षेत्र

अब तक किसी ने दाखिल नहीं किया परचा

डुमरी उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के टिकट पर मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी चुनाव लड़ेंगी. अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक किसी भी उम्मीदवार ने परचा दाखिल नहीं किया है. लेकिन, बेबी देवी और यशोदा महतो का चुनाव लड़ना तय हो गया है. मुख्य मुकाबला इन्हीं दोनों उम्मीदवारों के बीच होने की उम्मीद है.

सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ा है डुमरी उपचुनाव

बता दें कि दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो लगातार चार बार से डुमरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत रहे थे. बेबी देवी पर अपने पति की विरासत को बचाने की चुनौती है, तो हेमंत सोरेन सरकार के लिए भी इस सीट को बचाना प्रतिष्ठा का विषय है. रामगढ़ उपचुनाव में ममता देवी के पति को एनडीए ने पराजित कर दिया था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, गिरिडीह डीसी-एसपी ने की बैठक

जगरनाथ महतो ने यशोदा देवी को 34 हजार से अधिक मतों से हराया

वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में यशोदा देवी (यशोदा महतो) आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ीं थीं. झामुमो के कद्दावर नेता जगरनाथ महतो ने उन्हें 34,288 मतों के अंतर से पराजित कर दिया था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदीप कुमार साहू तीसरे स्थान पर रहे थे. जगरनाथ महतो को 71,128, यशोदा देवी को 34,840 और प्रदीप कुमार साहू को 36,013 वोट मिले थे.

ओवैसी की पार्टी को डुमरी में मिले थे इतने वोट

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अब्दुल मोबिन रिजवी को मैदान में उतारा था. रिजवी को 24,132 वोट मिले थे. जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लालचंद महतो को 5,219, सीपीआई के गणेश प्रसाद महतो को 2,891, निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र महतो को 2,764, बीएसपी के नीलकंठ महतो को 1,744, एसएचएस के रूपल ठाकुर को 1,689, आप के निर्मल प्रसाद महतो को 1,642, जेवीएम के मोहम्मद समसुद्दीन को 1,263, निर्दल उम्मीदवार नारायण गिरि को 1,256, बीएएलपी के चंद्रिका प्रसाद महतो को 591, पीएसपीएल के मोहम्मद अहमद को 557, देवी लाल आनंद को 470 वोट मिले थे. 2,090 मतदाताओं ने नोटा दबाया था.

Also Read: डुमरी उपचुनाव : गिरिडीह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न सेल का किया गठन, प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ी

8 अगस्त को उपचुनाव की तारीखों का हुआ था ऐलान

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने 8 अगस्त को डुमरी विधासनभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. सूबे के मंत्री जगरनाथ महतो के निधन की वजह से यह सीट रिक्त हुई थी. जगरनाथ महतो की जगह झारखंड सरकार के कैबिनेट में उनकी पत्नी को शामिल किया गया और झामुमो उन्हें ही अपना उम्मीदवार भी बनायेगी.

17 अगस्त नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन

चुनाव आयोग ने 10 अगस्त को चुनाव की अधिसूचना जारी की. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त है. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. 5 सितंबर को डुमरी विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. 8 सितंबर को रिजल्ट आयेंगे. 10 सितंबर तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें