प्रतिनिधि, मांडर.
करम पर्व को लेकर बुधवार की शाम को परंपरा के अनुसार मांडर गांव के आदिवासी युवक अखरा में करम डाली लेकर पहुंचे. करम डाली की विधि-विधान से अखरा में स्थापित किया गया. सुका पहान ने बताया कि बुधवार को करम पूजा को लेकर उपवास का दिन था. करम डाली को एक निश्चित स्थान से गाजे-बाजे के साथ स्वागत के बाद गांव के अखरा तक लाया गया. अखरा में गांव के मुख्य मुंडा ने करम डाली को स्थापित किया. उसके बाद अन्ना अदि की प्रार्थना की गयी. साथ ही लोगों ने सामूहिक रूप से अखरा में बैठकर करम पर्व से जुड़े करमा-धरमा भाइयों की कथा सुनी. इस बीच गीत व नृत्य का दौर भी चलता रहा. बाद में करम डाली की विधिवत पूजा-अर्चना भी की गयी. मौके पर सबनू उरांव, देव कुमार उरांव, लेटे उरांव, ललित उरांव, महावीर उरांव, विजय उरांव, चंदर उरांव, चरवा उरांव सहित अन्य मौजूद थे.मांडर 1 व 2, अखरा में करम डाली लेकर पहुंचे युवक व युवतियां.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

