रांची. संत जेवियर्स कॉलेज रांची में शोध क्रियाविधि विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया. अंतिम सत्र के मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में सिद्धो कान्हू मुर्मू विवि के पूर्व कुलपति प्रो एचपी शर्मा व रांची विवि के सलाहकार प्रो बीके सिन्हा उपस्थित थे. प्रो शर्मा ने कहा कि शोध विषय को जानना बहुत जरूरी है. ऐसे आयोजनों में हर शोधार्थी को भाग लेना चाहिए, जिससे विषय संबंधित ज्ञान प्राप्त हो सके. इस तरह की कार्यशाला के आयोजन के लिए कॉलेज को लगातार प्रयास करना चाहिए. वहीं प्रो बीके सिन्हा ने कहा कि शोध करते समय हर तरह की चुनौती का सरल तरीके से समाधान करना चाहिए. शोधार्थी को हमेशा संयम से रहने की आवश्यकता है. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर नाबोर लकड़ा ने प्रतिभागियों को मेहनत करने का सुझाव दिया. कार्यशाला के समापन के बाद प्रतिभागियों को पुस्तक व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. इस अवसर पर वनस्पति विभाग के अध्यक्ष डॉ अजय श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संत जेवियर्स कॉलेज में कार्यशाला का समापन
संत जेवियर्स कॉलेज रांची में शोध क्रियाविधि विषय पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement