रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. अब इसके उदघाटन की तिथि का इंतजार है. इस बीच कॉरिडोर में मामूली फिनिशिंग का काम चल रहा है, जो इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. अब जैसे ही तिथि तय होगी, एलिवेटेड कॉरिडोर का उदघाटन करा लिया जायेगा. इस तरह जून से एलिवेटेड कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जायेगा. वहीं सर्विस रोड का काम और तेज किया गया है. फिलहाल लाहकोठी के पास सड़क निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं किशोरी सिंह यादव चौक के पास भी निर्माण कराया जा रहा है. इटकी रोड का काम 10 दिनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह सर्विस रोड भी दुरुस्त हो जायेगा.
फातिमा नगर, पुंदाग में सड़क निर्माण का अनुरोध
रांची. नगर विकास विभाग के अवर सचिव अतुल कुमार ने रांची नगर निगम के नगर आयुक्त को पत्र लिखकर दीपा टोली, फातिमा नगर पुंदाग में सड़क निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा है कि कच्ची सड़क होने के कारण यहां पैदल या वाहनों से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्राय: जल जमाव की समस्या बनी रहती है. यह सड़क मो जमशेद खान के घर से मो खटाली खान के घर तक है. इसका निर्माण कराकर विभाग को सूचित करने का अनुरोध किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है