सिल्ली. मुरी ओपी थाना अंतर्गत बड़ा मुरी में बीती रात लगातार बारिश के कारण एक घर ढह जाने से 35 वर्षीय फूलो देवी की मलबे में दबने से मौत हो गयी. वहीं घटना में एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बड़ा मुरी निवासी फूलों देवी पति देहांत के बाद से अपने मामा श्रीराम मुंडा के साथ रह रही थी. सोमवार रात खाना खाने के बाद वो सो गयी. इधर तेज बारिश के कारण लगभग तीन बजे भोर को घर ढह गया, जिसमें फूलों देवी दब गई. वहीं बगल कमरे में सो रहे उनके मामा श्रीराम मुंडा भी घायल हो गये. सूचना पाकर मुरी ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंची तथा स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बाहर निकाल कर सिल्ली अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने फूलों देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल श्रीराम मुंडा को सिंगपुर नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

