औद्योगिक और व्यापारिक सहयोग को मिलेगा नया आयाम
रांची. झारखंड और वियतनाम के बीच औद्योगिक और व्यापारिक सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बिजनेस टूर पर वियतनाम रवाना हुआ. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सुबह 10.30 बजे उड़ान भरी. पूर्व अध्यक्ष आरके सरावगी, विनय अग्रवाल और कुणाल अजमानी ने दल को विदा किया. उन्होंने कहा कि यह दौरा झारखंड और वियतनाम के औद्योगिक व व्यापारिक रिश्तों को मजबूती देगा. एयरपोर्ट निदेशक आरआर मौर्या ने भी प्रतिनिधिमंडल से भेंट कर सराहनीय कदम बताया. प्रतिनिधिमंडल 24 से 30 जून तक वियतनाम में विभिन्न उच्च स्तरीय बैठकों में भाग लेगा. इसमें भारतीय राजदूतावास, इंडियन बिजनेस चेंबर इन वियतनाम, वियतनाम एसोसिएशन ऑफ फॉरेन इंवेस्टेड इंटरप्राइजेज, वियतनाम चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई स्थानीय कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात प्रस्तावित है.ये प्रतिनिधि हैं शामिल :
इस दौरे में अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार, शैलेष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा, रंजीत गाडोदिया, कमल सिंघानिया, निरंजन शर्मा, अरुण भरतिया, मनोज मिश्रा, चंद्रप्रकाश ढेलिया, राजीव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास मोदी, विशाल वधवानी, ग्यारसीलाल गोयल, सुभाष राजगढ़िया एवं सुमित कक्कड़ शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

