21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : यातायात से जुड़े नये नियम स्वीकार नहीं करेंगे : आरजीटीए

रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय. विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जब किसी का व्यवसाय उजड़ेगा, तो वह चुप नहीं बैठेगा.

रांची. रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आरजीटीए) के सदस्यों की बैठक रविवार को हरमू स्थित दिगंबर जैन भवन में हुई. अध्यक्षता ऋषिदेव यादव ने की. इसमें रांची शहर की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गयी. मौके पर भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि जब किसी का व्यवसाय उजड़ेगा, तो वह चुप नहीं बैठेगा. विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वे छोटे मालवाहक संचालकों को प्रभावित करने वाले निर्णय का विरोध करनेवालों के साथ हैं.

परिवहन व्यवसायी चिंतित

आरजीटीए के सचिव धीरज ग्रोवर ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व नगर निगम आयुक्त द्वारा यातायात से जुड़े नये नियम को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जायेगा. वर्तमान में परिवहन व्यवसायियों को चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों में वह अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे. स्थानीय प्रशासन ने छोटे मालवाहकों के मालिकों व चालकों के समक्ष एक बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है. शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश देर रात या सुबह में होता है. वहीं, शहर के अंदर दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली वस्तुओं की आपूर्ति छोटे वाहनों से की जाती है. लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने उन वाहनों के व्यवसाय के स्वरूप को बगैर जाने वाहनों के परिचालन की समय सीमा तय कर दी है. एसोसिएशन मुख्यमंत्री से आग्रह करता है कि छोटे मालवाहकों से जुड़े लोगों की समस्या को अपने स्तर पर देखें.

बैठक में ये थे शामिल

बैठक में ललित ओझा, वरुण साहू, पवन शर्मा, संजय जैन, सुनील सिंह चौहान, दीपक सिंह, प्रभाकर सिंह, रवींद्र दुबे, रत्नेश सिंह, मदन लाल पारिक, विनय सिंह, उदय सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजकिशोर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोबिंद ओझा, विकास मंडल, धर्मा सिंह, अजीत कुमार प्रसाद, झारखंड कंज्यूमर एसोसिएशन के संजय अखौरी बालू ट्रक ओनर एसोसिएशन के दिलीप साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें