11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 नवंबर से शुरू हो रहा विवाह का शुभ मुहूर्त, इस बार रांची में ओपेन एयर और सिनेमैटिक डेकोरेशन ट्रेंड में

Wedding season: राजधानी रांची के वेडिंग प्लानर्स और डेकोरेटर्स पारंपरिक वैवाहिक आयोजन से हटकर नये ट्रेंड पर काफी मशक्कत कर रहे हैं. इस बार ओपेन एयर और सिनेमैटिक डेकोरेशन ट्रेंड में हैं. शाही शादी में जोड़ों का दमदार स्वागत हो, इसके लिए सेलिब्रिटी वेडिंग को उदाहरण बनाया जा रहा है.

Wedding season: विवाह का मुहूर्त 24 नवंबर से शुरू हो रहा है. शादी यादों का उत्सव है. सबकी ख्वाहिश रहती है कि उनकी शादी की हर रस्म यादगार बन जाये. इसके लिए नये-नये आइडिया ढूंढे जा रहे हैं, जो हटकर हो. शादी की हर बात की चर्चा हो. दूल्हा-दुल्हन भी अपनी शादी में कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो सबसे अलग हो. इसमें वेडिंग प्लानर्स की भूमिका बढ़ गयी है. दूल्हा-दुल्हन की इंट्री के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं. खास बात है कि थीम बेस्ड डेकोरेशन में दूल्हा-दुल्हन के ड्रेस अप से लेकर भोजन, कैटरर्स, साज-सज्जा सबकुछ थीम आधारित है. शादी-विवाह यादों का उत्सव है.

शाही शादी में जोड़ों का होगा दमदार स्वागत

राजधानी के वेडिंग प्लानर्स और डेकोरेटर्स पारंपरिक वैवाहिक आयोजन से हटकर नये ट्रेंड पर काफी मशक्कत कर रहे हैं. इस बार ओपेन एयर और सिनेमैटिक डेकोरेशन ट्रेंड में हैं. शाही शादी में जोड़ों का दमदार स्वागत हो, इसके लिए सेलिब्रिटी वेडिंग को उदाहरण बनाया जा रहा है. यूनिक स्टाइल के साथ लेटेस्ट ट्रेंड फॉलो किये जा रहे हैं. कहीं दूल्हा-दुल्हन महाराजा स्टाइल में इंट्री को तैयार हैं, तो कहीं पूल साइट की तैयारी है. नये जोड़े के स्वागत के लिए सिर्फ रेड कारपेट ही नहीं बिछाये जा रहे हैं, बल्कि कोल्ड स्मोक और फायर क्रैकर भी लगाये जा रहे हैं. साथ ही मंडप से लेकर फूड कॉर्नर की सजावट भी अलग-अलग थीम पर की जा रही है.

आकर्षक सजावट के बजट का नो प्रॉब्लम

लोगों की पसंद को देखते हुए वेडिंग पैकेज भी तैयार हैं. यह पैकेज सात लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक है. इस खर्च में ही तीन दिन के आयोजन को पूरा किया जा रहा है. इसमें बैंक्वेट हॉल डेकोरेशन, लाइट एंड साउंड व कैटरिंग की सुविधा है.

Also Read: Jharkhand: जमशेदपुर को स्मार्ट शहर बनाने की तैयारी, प्रमुख सड़कें होंगी चौड़ी, इस सिस्टम से चलेगा यातायात
पूल साइट शादी की खासी डिमांड, तारीख भी बढ़ाने को तैयार कपल

लगन में पूल साइट पार्टी या शादी का ट्रेंड सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. रांची के गिने-चुने होटल, क्लब और रिसॉर्ट में पूल साइट उपलब्ध है. यहां जयमाल का मंच पानी के ऊपर ही तैयार किया जा रहा है. जानदार अंदाज में जोड़ों की इंट्री करायी जा रही है. कई जोड़े पूल साइट की बुकिंग देख अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ाने तक तैयार है.

ट्रेंड में सिनेमैटिक डेकोरेशन

वेडिंग प्लानर्स का कहना है कि लोग अब अपनी शादी को बिग फैट वेडिंग की तर्ज पर करना पसंद कर रहे हैं. शादी थीम आधारित हो इसके लिए एक साल पहले से प्लानिंग की जा रही है. पारंपरिक टेंट से हटकर इस बार सिनेमैटिक वेडिंग की तैयारी है. इस कारण ओपेन स्पेस वाले बैंक्वेट हॉल की मांग बढ़ गयी है. सिनेमैटिक वेडिंग थीम में सबसे ज्यादा खर्च जयमाल स्टेज पर किया जा रहा. यहां डेकोरेशन के पूरे थीम को दिखाने की कोशिश हो रही है. सिनेमैटिक वेडिंग की सजावट में लोग 35 लाख रुपये तक खर्च करने को तैयार हैं.

राजस्थानी से लेकर गांव थीम की डिमांड

भोजन, कैटरर्स, साज-सज्जा सबकुछ थीम आधारित है. राजधानी में राजस्थानी, पंजाबी, इंडियन ट्रेडिशनल, बार्बिक्यू, फॉरेन पार्क और गांव थीम पर शादियां हाे रही हैं. पारंपरिक साज-सज्जा को खास जगह मिल रही है. इसके लिए वेडिंग प्लानर दूसरे राज्यों से आकर्षक सामग्रियां मंगवा रहे हैं. राजस्थानी और पंजाबी थीम वेडिंग में इन राज्यों की पारंपरिक पोशाक और सज्जा का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही गांव थीम भी ट्रेंड में है.

इंट्रेंस बन रहा भव्य

डेकोरेटर्स का कहना है कि लोग समारोह के इंट्रेंस और लॉन एरिया को भव्य बनाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में इंट्रेंस के पैसेज को ज्यादा लंबा छोड़ा जा रहा है. सेल्फी जोन तैयार कर मनोरंजन की भी व्यवस्था की जा रही है. इंट्रेंस पैसेज को भव्य बनाने के लिए आकर्षक फूल, पेपर क्राफ्ट, लाइट्स का इस्तेमाल हो रहा है.

कंबाइन शादी का प्रचलन बढ़ा

अब कंबाइन शादी का प्रचलन बढ़ रहा है. यानी तीन दिन के आयोजन में मेहंदी, हल्दी व संगीत और शादी की पूरी रस्म. मेहंदी व हल्दी को लोग ग्रीन और येलो कलर थीम पर तैयार करा रहे हैं. संगीत को गेट-टुगेदर के रूप में मनाया जा रहा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel