18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से स्कूल परिसर में जल-जमाव

चान्हो में पीएमश्री उच्च विद्यालय का हाल, मानसून की पहली बारिश में परिसर हुआ जलमग्न

प्रतिनिधि, चान्हो.

रांची जिला के चान्हो प्रखंड के सिलागांई स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर मे जल-जमाव हो गया है. लगातार बारिश से बुधवार को परिसर में ढाई फीट से अधिक पानी भर गया था. जिसके चलते विद्यालय में करीब दो घंटे से अधिक समय तक पठन-पाठन बाधित रहा. बताया गया कि इस विद्यालय में 550 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. इसे पीएमश्री विद्यालय का दर्जा मिला हुआ है. जिसको लेकर विद्यालय को अलग से फंड भी मिलता है. प्रधानाध्यापक राजू उरांव के मुताबिक मंगलवार को सुबह करीब सात बजे शिक्षकों के साथ विद्यालय पहुंचे तो देखा कि पूरे परिसर में घुटनों से ऊपर पानी भरा हुआ है. साथ ही कुछ क्लास रूम में भी पानी घुस गया था. जिसके चलते बच्चे व शिक्षक बाहर खड़े रहे. प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह स्थिति विद्यालय के पानी निकासी के लिए बने नाली को यात्री शेड बनाकर जाम कर दिये जाने के कारण उत्पन्न हुई. बाद में उन्होंने गांव से मजदूर बुलाकर विद्यालय के बाउंड्री वाल में छेद बनाकर किसी तरह परिसर में जमा पानी की निकासी की व्यवस्था करायी. इसके बाद करीब दो घंटे बाद पठन-पाठन चालू किया गया.

पीएमश्री उच्च विद्यालय का हाल-बेहाल

चान्हो 1, विद्यालय परिसर में जल-जमाव.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel