प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज.
खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के कोनका धुर्वा मोड़ में सोलर जलमीनार सिस्टम महीनों से खराब है. लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. पंचायत के कोनका धुर्वा मोड़ में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सोलर जलमीनार का निर्माण कराया था. निर्माण के लगभग डेढ़ वर्ष के बाद ही सिस्टम खराब हो गया. तब से ही ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उधर टोला में चापानल महीनों से खराब है. अब कुआं ही वैकल्पिक व्यवस्था है. ठंड के दिनों में हालात कुछ ठीक रहता है, वहीं गर्मी बढ़ने के बाद स्थिति बदतर हो जाती है. धुर्वा मोड़ निवासी जिब्राइल अंसारी, अफजल खान, मुस्तफा अंसारी, फिरोज खान, सुलेमान अंसारी, शहादत अंसारी, युसूफ खलीफा ने कहा कि बरसात में जीवन नारकीय हो जाता है. उधर ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि, अन्य पंचायत प्रतिनिधियों व विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया है, लेकिन जलमीनार की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. उधर मायापुर पंचायत समिति सदस्य ने मेनका देवी व मुखिया पुष्पा खलखो ने बताया कि भीषण गर्मी से जलस्रोत नीचे चला गया है. उन्होंने फंड विभाग से उक्त जलमीनार को जल्द-से-जल्द दुरुस्त कराने की मांग की है.फ़ोटो 1 – मायापुर के कोनका धुर्वा मोड़ में खराब जलमीनार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है