रांची. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों ने बुधवार को पिस्कामोड़ चौक के पास पंखराज बाबा कार्तिक उरांव की जयंती मनायी. इस अवसर पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी बचाओ युवा मोर्चा संगठन के बुद्धिजीवी, युवा शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत अनादि प्रार्थना से हुई. इसके बाद बाबा कार्तिक उरांव की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के युवा उपाध्यक्ष पवन तिर्की ने कहा कि पंखराज बाबा कार्तिक उरांव न केवल एक महान अभियंता, राजनेता और समाजसेवी थे, बल्कि वे आदिवासी समाज के सच्चे प्रतिनिधि और प्रेरणा स्रोत थे. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की स्थापना, ट्राइबल सबप्लान के लिए अथक प्रयास किया. साथ ही भूमि वापसी अधिनियम बनवाने, न्यूक्लियर प्लांट डिजाइन, आदिवासी समाज के लिए सामाजिक-शैक्षिक आंदोलन, संसद सदस्य और बिरसा कृषि विवि की स्थापना में अहम भूमिका निभायी. मौके पर युवाओं ने संकल्प लिया कि वे बाबा कार्तिक उरांव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम का संचालन संदीप तिर्की द्वारा किया गया. कार्यक्रम में पवन तिर्की, दिवा उरांव, सुनील कच्छप, संगीता कच्छप, राहुल तिर्की, आकाश तिर्की, संदीप तिर्की, सुखदेव उरांव, निलम उरांव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

